Content us
- Get link
- X
- Other Apps
दोस्तों लाइफस्टाइल, राशि और हेल्थ से जुड़े अपडेट्स लगातार पाते रहने के लिए ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाकर चैनल को फॉलो करें।
जिस तरह नाम का पहला अक्षर आपके स्वभाव, पसंद और नापसंद के बारे में सब कुछ बता देता है। वहीं आप अपने पार्टनर का प्यार के प्रति जुनूनियत व रवैया भी जान सकते हैं। चलिए आज हम जानते हैं कि आपके नाम के अनुसार आपका पार्टनर आपका कब तक साथ देगा।
A अक्षर
जिन लोगों का नाम A अक्षर से नाम शुरू होता है उनका पार्टनर दिमाग से ज्यादा दिल से काम लेते हैं। प्यार में काफी वफादार होता है। इन लोगो का पार्टनर अपने प्यार और उसके परिवार के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। स्वभाव में भावुक और संवेदनशील होने की वजह से हमेशा लिमिट में रहता है। अपने पार्टनर के साथ 5 जन्म तक रिश्ता निभाता है।
M अक्षर
इस नाम के लोगो के पार्टनर को ख्याल रखना और उसकी जरूरतों पर ध्यान देना अच्छे-से आता है। समय से पहले आई जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से ये निभाता है। ये अपने जीवनसाथी को हमेशा खुश रखता है। इस नाम वालो के साथ इसका सात जन्म तक रिश्ता बना रहता है।
N अक्षर
जिनका नाम इस अक्षर से आरंभ होता है, उनका पार्टनर इतना रोमांटिक तो नहीं होता लेकिन रोमांस जैसी चीजें इसे पसंद होती है। कोई इसके लिए रोमांटिक डेट प्लान करे, खूबसूरत-सी जगह पर लेकर जाए, इसके साथ थोड़ा बहुत फ्लर्ट भी करे, ये काफी भाता है। इस अक्षर वालो के साथ इसका नाता जीवन के हर सुख-दुख मे तथा 8 जन्मोंं तक रहता है।
P अक्षर
Third party image reference
इस अक्षर के नाम वाले लोगो का पार्टनर सच्चा व दिल से प्यार करता है। यह दिखावे में भरोसा नहीं रखता और प्यार की ख्वाहिश पूरी करने दे लिए किसी भी हद तक पहुंच जाता है। यह कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ नहीं देखता। जिन्हें भी ऐसा पार्टनर मिलता है उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होती। ये अपने पार्टनर का 4 जन्म तक साथ दे सकता हैं।
S अक्षर
Third party image reference
इन लोगो का साथी अपने प्यार को संतुष्ट रखने की हर सम्भव कोशिश करता है। यह अपने पार्टनर को ढेर सारे गिफ्ट्स देता है व अक्सर रोमांटिक डेट्स पर लेकर जाता है। इसे अपने प्यार पर बेहद गुरूर होता है। अपने पार्टनर को खुश रखनी ये हर मुमकिन कोशिश करता है। इस नाम वालों को अगले 6 जन्मों तक यही पार्टनर मिलेगा।
K औऱ V अक्षर
Third party image reference
इन लोगो को मिलने वाले पार्टनर शर्मीले स्वभाव का होता है तथा दिखने में यह बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक होता है। यह सच बोलना पसंद करता है। इसको गुस्सा जरा जल्दी आता है और अपने इमोशन को छुपाकर भी रखता है। अगर एकबार प्यार कर लिए तो उसे बखूबी निभाता है और अपने प्रेमी के लिए कुछ भी कर सकने की ताकत रखता है। सातों जन्म अपने पार्टनर के साथ रहने की दुआ करता है।
जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और अपने दोस्तो और पार्टनर को शेयर करें अगर आपका नाम ऊपर दी गई लिस्ट में नही है तो हमे कमेंट करके जरूर बतायें। धन्यवाद।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment